आजादी की लड़ाई के शूरवीर राजा बख्तावर सिंह की पुण्यतिथि मनाई

- Advertisement -

झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
आज 10 फरवरी को झकनावदा प्राथमिक स्कूल परिसर में अमर शहीद राजा राणा बख्तावरसिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा राणा बख्तावर सिंहजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया उसके पश्चात पधारे हुए अतिथियों ने बच्चों को राणा बख्तावर सिंहजी का परिचय दिया और देश की आजादी के लिए किए गए उनके महान कार्यों को बच्चों के बीच में साझा किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदीप सिंह तारखेड़ी ने कहा कि आजादी की लड़ाई में राणा बख्तावर सिंहजी ने अंग्रेजों को नाकों चने चबवा दिए थे और अंग्रेज अफसरों द्वारा षड्यंत्र रच कर उन्हें धोखे से गिरफ्तार किया गया था और आज ही के दिन 10 फरवरी 1858 को एक माटी का लाल इस देश के लिए न्योछावर हुआ था। इंदौर में वर्तमान में जहां पर एमवाय हॉस्पिटल है वहां पर उन्हें फांसी दी गई थी। उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के राजघरानों में से परीक्षित सिंह राठौर झकनावदा, करणसिंह बखतपुरा, देवेंद्र सिंह तारखेड़ी विजय बहादुर सिंह झकनावदा, गायक कलाकार राजेंद्र मिस्त्री, सुनील राठौर आदि उपस्थित थे।