आखिर कब रुकेगा भोलेभाले आदिवासियों का धर्मांतरण; फिर सामने आया धर्मांतरण का मामला ..

- Advertisement -

नवनीत त्रिवेदी/दीपक जैन@ झाबुआ Live

जिले के कल्याणपुरा थाना के ग्राम बिसोली निवासी टेटिया पिता हरु बारिया ने थाना कल्याणपुरा में एक आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उसके गांव में फादर जामसिंह पिता जोगणिया डिंडोर , मंगू पिता मेहताब भूरिया एवं पास्टर आन सिंह पिता गलिया निनामा निवासी ग्राम बिसोली हर रविवार को जामसिंग जोगड़िया द्वारा बनाए गए प्रार्थना घर में अवैध धर्मांतरण कराते हैं, दिनांक 26/12/2021 को सुबह लगभग 8:00 बजे जामसिंह ने टेटिया को भी बुलाया और ईसाई धर्मांतरण की सभा में बिठाया एवं उसके ऊपर जल छिड़काव कर धार्मिक ग्रंथ पड़ा और कहा कि तुम ईसाई बन जाओगे तो तुम्हारे पूरे परिवार को मुफ्त शिक्षा एवं हमारी संस्था के चिकित्सालय में मुफ्त इलाज दिया जाएगा, इस पर मैंने कहा कि मुझे धर्मांतरण नहीं करना है और मैं सभा से उठकर बाहर आ गया मेरे साथ सुरती बाई भी बाहर आई और हमने ये बात हमारे मित्र राहुल डामोर को बतायी, थाना कल्याणपुरा में आवेदन प्रस्तूत कर कार्यवाही ही मांग की गयी है। इन तीनों के विरुद्ध 3/5,10 मध्य प्रदेश धार्मिक संरक्षण अधिनियम 2020 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।