‘अभिव्यक्ति मंच’ बच्चों ने दी उम्दा प्रस्तुतियां, शहरवासियों ने सराहा

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए विपुल पंचाल की रिपोर्ट-
पुलिस अधीक्षक झाबुआ महेशचंद जैन की पहल पर यातायात गार्डन झाबुआ में हर माह के पहले व तीसरे शनिवार प्रायोजित हो रहे ‘अभिव्यक्ति मंच’ का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में झाबुआ की जनता द्वारा अभिव्यक्ति मंच कार्यक्रम को देखा गया। बड़ी संख्या में बच्चों द्वारा कार्यक्रम में भाग लेकर उम्दा प्रस्तुतिया दी गई। निर्णायक की भूमिका आशीष पाण्डेय एवं विताका पंवार द्वारा निभाई गई। कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर दर्शनी नायडू (नृत्य) द्वितीय स्थान पर तनिष्क भूरिया (संगीत), तृतीय स्थान पर परी जैन (नृत्य) द्वारा पुरस्कार जीता व प्रोत्साहन पुरस्कार लोकरंग समूह नृत्य (गल्र्स) शिवम हाड़ा व विवेक बारिया (गीत व संगीत) एवं पवन व पुखराज (संगीत) को मिला। कार्यक्रम में पुरस्कार मंजू गोयल, विनोद गोयनका एवं थाना प्रभारी कोतवाली नवीन पाठक की ओर से वितरित किए गए। कार्यक्रम का सफल संचालन मनीष भाषा द्वारा किया गया। आगामी ‘अभिव्यक्ति मंच’ कार्यक्रम 19 मई को होगा। कार्यक्रम में भाग लेने के लिये कार्यक्रम संयोजक भारती सोनी (मोबाइल 9425909059) प्रकाश चौहान (मो-7049140422)व विपुल पांचाल (मोबाइल-8827995877) से संपर्क कर शीघ्र ही नामांकन करवाये ताकि सभी बच्चो को मौका मिल सकें।