अभाविप ने प्रदेश सरकार की छात्र आवास-मेधावी छात्र योजना बंद करने के विरोध में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -

बुरहान बंगडवाला, झाबुआ
अभाविप झाबुआ द्वारा छात्र आवास योजना व मेधावी छात्र योजना बंद करने के विरोध एवं प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर उच्च शिक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर प्रबल सिपाहा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अभाविप ने अपनी मांगों को ओर ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में अनुसूचितजाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र जिन्हें छात्रावास में प्रवेश नहीं मिलने पर वे रुम किराए से रहकर आपनी पढ़ाई करते हैं वैसे छात्र को पूर्व की प्रदेश सरकार द्वारा छात्र आवास योजना के तहत रूम किराया दिया जाता था परंतु वर्तमान प्रदेश सरकार ने छात्र आवास योजना एवं मेधावी छात्र योजना को बंद कर दी गई। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के इस निर्णय को अभाविप ने छात्र विरोधी निर्णय करार देते हुए कहा कि अगर यही योजना प्रदेश सरकार बंद करती है तो प्रदेश के लाखों छात्र शिक्षा से वंचित रह जाएंगे। इसलिए आज अभाविप के कार्यकर्ता एवं छात्र-छात्राएं दोपहर 12 बजे राजवाड़ा पर एकत्रित होकर मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ रैली के रूप में आजाद चौक से थांदला गेट, बस स्टैंड, नगर पालिका होते हुए कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही मध्यप्रदेश में छात्र संघ चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने की मांग को लेकर एवं उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा छात्र संघ के जल्दी से निर्देश दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ एवं उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के नाम से झाबुआ कलेक्टर प्रबल सिपाहा को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिला संयोजक कापसिंह भूरिया ने बताया कि अगर मध्य प्रदेश सरकार छात्र हित में निर्णय वापस नहीं लेती है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेशभर में उग्र आंदोलन करते हुए झाबुआ में 3000 से अधिक छात्रों के साथ विशाल धरना प्रदर्शन करेगा। साथ ही नगर मंत्री दर्शन कहार ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा अगर प्रदेश सरकार छात्र संघ चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से नहीं करवाती है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे जिलेभर में एक साथ प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रदेश सरकार की रहेगी।

उक्त प्रदर्शन में प्रदेश मंत्री श्री निलेश सोलंकी, प्रदेश जनजाति कार्य सह प्रमुख श्री मानसिंह बारिया, जिला मीडिया प्रमुख बुरहान बंगड़वाला,नगर छात्रा प्रमुख दीपांशी कटारा, नगर सह मंत्री खुशबू पांडे, कौशिक विश्वास, गरिमा सोनी, अर्जुन भुरिया, दिव्यांश खपेड़, अभिषेक सोलंकी, प्रांजल शर्मा, रागिनी कटारा ,प्रीतम सोनी आदि बड़ी संख्या में छात्र छात्राए उपस्थित रहे l

)