अब सरकारी डाक्टर भी आये कोरोना की चपेट में; प्रशासन की बड़ी चिंता …

- Advertisement -

विपुल पांचाल@ झाबुआ Live
झाबुआ जिले में कोरोना का फैलाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक कर हर क्षेत्र इसकी चपेट में आ रहे है।
जिले के लिए यह ख़बर बेहद चिंताजनक और बुरी है। खबर यह आ रही है कि जिला चिकित्सालय में पदस्थ एक डाक्टर कोरोना पाजिटिव आये है। इनकी उम्र 35 वर्ष है और उनकी पत्नी भी जिला अस्पताल में डाक्टर हैं। झाबुआ में स्थित लेब में इनके सेम्पल लेकर कोरोना जांच की गई थी, जिसकी रिपोर्ट आज आई है। यह शिशु रोग विशेषज्ञ है। इनके सम्पर्क में जो भी आये हो वे अपना कोरोना टेस्ट जरूर कराए। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। यह सभी के लिए चिंताजनक है। हमारी अपील सावधान रहें सुरक्षित रहे।