न्याय की बातें जन जन तक पहुंचाने में मीडिया व सोशल मीडिया का योगदान अहम – पुरूषोत्तम शर्मा

May

रितेश गुप्ता@थांदला

विभाग के कार्यो के प्रचार-प्रसार हेतु सोशल मीडिया का बेहतर उपयोग’’ विषय पर मध्य प्रदेश के अभियोजन मीडिया प्रभारियों के लिए कार्यशाला आयोजित की गई।संचालक लोक अभियोजन मध्य प्रदेश पुरुषोत्तम शर्मा की अध्यक्षता में वेबीनार के माध्यम से कार्यशाला का आयोजन किया गया। शर्मा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में किसी व्यक्ति के विचार एवं कार्यों के प्रचार- प्रसार के लिए सोशल मीडिया एक सशक्त माध्यम है जिसका प्रभाव संपूर्ण समाज पर होता है। शर्मा ने सोशल मीडिया की उपयोगिता को रेखांकित करते हुए कहा कि आपराधिक मामलों के निर्णयों के प्रकाशन से समाज में न्याय के प्रति विश्वास बढ़ता है। अपराधियों को सजा होने से समाज में किसी भी प्रकार का अपराध करने के प्रति भय उत्पन्न होता है। संचालक शर्मा ने कहा कि अभियोजन के कार्य को सोशल मीडिया के द्वारा ही जनता के बीच पहुंचाया जा सकता है। शीघ्र एवं त्वरित न्याय जन-जन तक पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है। शर्मा ने सभी को अभियोजन विभाग के द्वारा किए गए कार्यों का उचित एवं अधिक से अधिक प्रचार सोशल मीडिया के माध्‍यम से करने के निर्देश दिए। संचालक शर्मा द्वारा अभियोजन के मीडिया सेल प्रभारियों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण का आश्वासन दिया गया। प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी मध्य प्रदेश लोक अभियोजन मौसमी तिवारी के द्वारा भी सोशल मीडिया के महत्व रेखांकित करते हुए कहा गया कि सरल स्वभाव एवं त्वरित न्याय प्रदान करने हेतु हम सब कटिबद्ध हैं। मौसम तिवारी द्वारा सभी से विभाग के यूट्यूब चैनल पर विभिन्न विधिक विषयों पर ई-लेक्चर अधिक से अधिक अपलोड करने हेतु आग्रह किया गया जिससे विभाग के साथ-साथ अन्य व्यक्ति भी विधिक ज्ञान अर्जित कर लाभान्वित हो सके। कार्यशाला में मध्य प्रदेश के सभी संभागीय जनसंपर्क अधिकारी, मीडिया प्रभारी एवं जिला लोक अभियोजन अधिकारी ने भाग लिया। कार्यशाला आयोजित करवाने में प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी लोक अभियोजन मध्य प्रदेश मौसमी तिवारी का विशेष योगदान रहा जिसके लिए समस्त अधिकारियों ने संचालक एवं तिवारी को धन्यवाद दिया।