अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे ने किया पदभार ग्रहण

- Advertisement -

नवनीत त्रिवेदी, झाबुआ

झाबुआ जिले के नवागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे ने आज अपने कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया। झाबुआ लाइव से चर्चा करते हुए श्री कुर्वे ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता जिले में पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्षता के साथ पूर्ण कराना होगा। इसके साथ ही जिले में अपराधों का ग्राफ गिरे, असामाजिक तत्वों एवं आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में कानून का भय हो, सामाजिक पुलिसिंग जारी रहे एवं जिले में आपसी सौहार्द बना रहे यह उनके प्रयास होंगे। जिले में बढ़ते नशे के कारोबार पर श्री कुर्वे ने कहा कि नशा सामाजिक बुराई है, नशे से न सिर्फ नशे का आदि व्यक्ति बल्कि पूरा परिवार नष्ट होता है, हमारा प्रयास रहेगा कि आम जनमानस के साथ मिल हम एक विशेष अभियान चलाकर जिले को नशे से पूर्णतः मुक्त करेंगे एवं जहां-जहां अवैध कारोबार जारी है वहां योजनाबद्ध तरीके से पुलिस अधीक्षक झाबुआ अरविंद तिवारी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कार्यवाही की जाएगी। श्री कुर्वे ने यह भी कहा है कि किसी के पास किसी भी तरह की कोई गैर कानूनी कार्य करने की जानकारी हो तो वह उनसे साझा कर सकते हैं, उन्हें सूचना दे सकते हैं.. सूचना देने वाले का नाम पूर्णतः गुप्त रखा जाएगा।