एसपी ने ली पुलिस अधिकारियों की मैराथन मीटिंग

May

आलीराजपुर। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण, भयमुक्‍त, पारदर्शी एवं निर्विघ्‍न संपन्‍न कराये जानें के उददेश्‍य से आज दिनांक 22 जून 2022 को पुलिस नियंत्रण कक्ष अलीराजपुर में समस्‍त राजपत्रित अधिकारी पुलिस, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं समस्‍त पुलिस सेक्‍टर मोबाईल प्रभारियों की मीटिंग ली गई। मीटिंग में समस्‍त अधिकारियों को मतदान पूर्व भयमुक्‍त वातावरण निर्मित करनें हेतु लगातार असामाजिक तत्‍वों पर प्रभावी कार्यवाही एवं मतदान केन्‍द्रो पर मतदान पूर्व भ्रमण के लिये निर्देशित किया गया। 

पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण करानें जानें के उददेश्‍य से अलीराजपुर पुलिस द्वारा लगातार असामाजिक तत्‍वों पर कार्यवाही की जा रही ही थी। अभीतक 883 राजस्‍व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्‍त टीम के द्वारा केम्‍प लगाकर 107/116 जाफौ, 151 जाफौ एवं 110 जाफौ आदि की धाराओं में प्रतिबंधात्‍मक कार्यवाही कर असामाजिक तत्‍वों व पंचायत चुनाव में शांतिभंग करने की आशंका वाले व्‍यक्तियों को चिन्हित कर पहले अंतरिम बाउण्‍ड औव्‍हर कराया गया पश्‍चात अंतिम बाउण्‍डऔव्‍हर की कार्यवाही की गई है। केम्‍प में अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व, तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस की उपस्थिति में पहले नोटिस जारी किया जा रहा है तथा जारी नोटिस को पुलिस के द्वारा तत्‍काल तामील कराया जाकर संबंधित व्‍यक्तियों को केम्‍प में बुलवाकर अंतिमरूप से अधिक से अधिक राशि से बाउण्‍ड औव्‍हर किया जा रहा है, ताकि चुनाव में पूर्णरूप से अशांति फैलानें वाले व्‍यक्ति को अंतिम बाउण्‍ड औव्‍हर की शर्तों के उल्‍लंघन करने पर उसके विरूद्ध धारा 122 जाफौ की कार्यवाही कर जेल दाखिल किया जा सके। 

इसी प्रकार 05 प्रकरणों में जिलाबदर की कार्यवाही की गई है तथा कुल-101 प्रकरणों में अवैध हथियार जप्‍त किये गये है, जिसमें से 31 प्रकरणों में अवैध रूप से कटटे जप्‍त किये गये हैं। अवैध शराब के विरूद्ध भी प्रभावी कार्यवाही की गई है, जिसमें कुल 1062 प्रकरणों में कुल 19216 लीटर शराब जप्‍त की गई है, जिसकी कीमत करीबन 48 लाख रूपये है। अवैध शराब के तहत 1 करोड के 19 वाहन जप्‍त किये गये है, जिसमें से 08 वाहनों में राजसात की कार्यवाही की गई है तथा 02 शराब के प्रकरणों में जिलाबदर की कार्यवाही भी की गई है। चुनाव पूर्व तैयारियों में पुलिस के सभी वाहनों की मरम्‍मत, सुधार के कार्य करवायें गये तथा आवश्‍यकतानुसार बलवा डील एवं अन्‍य सामग्री की उपलब्‍धता की भी समीक्षा की गई है। 

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग के द्वारा दिये गये निर्देशों का कढाई से पालन करवाया जा रहा है, ताकि चुनाव पूर्व भयमुक्‍त वातावरण निर्मित कर, शांतिपूर्वक मतदान की कार्यवाही करवाई जा सके। असामाजिक तत्‍वों एवं पंचायत चुनाव में आशंका फैलानें वाले चिन्हित व्‍यक्तियों के विरूद्ध अंतिम बाउण्‍ड औव्‍हर की कार्यवाही की गई है। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।