अगले बरस तू जल्दी आने के साथ किया बप्पा का विसर्जन

- Advertisement -

बुरहान बंगड़वाला@ खरडूबड़ी

रामा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम खरडू बड़ी में हर साल की तरह इस साल भी गणेश विसर्जन बड़ी धूम धाम के साथ किया गया। झांकी निकाल कर बप्पा का ग्राम भ्रमण किया झांकी को गणेश पंडाल से लेकर माँ शीतला माता से माँ चामुंडा माता बस स्टेशन से लेकर फिर सापन नदी तक ले गए इसके बाद खरडू बड़ी की सापन नदी पर बप्पा की माह आरती कर अगले बरस जल्दी के साथ विसर्जन किया। इसके बाद प्रसादी वितरण की जिसमे उपस्थित समस्त ग्रामवासी और गणेश मित्रता मण्डल के कार्यकर्ता रमेश डामोर, पिंटू डावर, सोबान डामोर, रागेश डामोर, अर्पित भूरिया, मुकेश डावर, उमेश भूरिया,अर्पित गौड़, गोलू गौड़,लोकेन्द्र टांक, चेतन राठौड़, आदि थे।
इसी के साथ ही हर साल की तरह इस साल भी प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भगवान श्री गणेश विसर्जन के 1 दिन पहले विशाल भंडारे का आयोजन माँ शीतल माता मंदिर पर किया किया गया है जिसमें सनातन धर्म सेमलीयाधाम से पधारे संत श्री कानूरामजी महाराज जी के मुख से प्रवचन के बाद भोजन प्रसादी का ग्रामवासी एवं आसपास के ग्राम वासियों ने आनंद लिया जिसमें संचालन कांतिलाल जी भूरिया, भंवर सिंह भूरिया, सागर भूरिया, भूरा भाई डामोर, अखिलेश डामोर, झितरा भूरिया, सौरभ भूरिया, नेवु भूरिया, मेंक्कू भाई वसुनिया, अर्पित भूरिया,दीता भाई अजनार, बाल सिंह अजनार, दला जमानिया,दिनेश जमानिया,कमलू जमनिया,विकाश हुक्म वसुनिया,वेलसिंह भाई डामोर,मेसर भूरिया,गुलापसिंह भूरिया भंडारे में हजारों की संख्या में भोजन प्रसादी ग्रहण की।