डिलिस्टिंग महारैली के पहले ईसाई समुदाय ने सौंपा SDM को ज्ञापन; निशाने पर प्रेमसिंह

- Advertisement -

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करे….

दिनेश वर्मा @ झाबुआ

30 अप्रैल 2022 को झाबुआ में होने वाली डिलिस्टिंग महारैली के पहले आज ईसाई समुदाय ने झाबुआ SDM को ज्ञापन सौंपकर यह सुनिश्चित करने की मांग की है कि इस महारैली के दौरान भड़काऊ भाषण या नारे ना लगाये जाये , साथ ही चर्च परिसर और ईसाई समुदाय की जान एवं मार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गयी है ज्ञापन में प्रेमसिंह डामोर पर रैली के पूर्व ही भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर करने के आरोप लगाते हुए कारवाई की मांग की गती है।

ईसाई समुदाय द्वारा दिए गए ज्ञापन की प्रति

ज्ञापन के विषय में सीधे तौर पर जनजाति सुरक्षा मंच और हिंदू संगठनों का उल्लेख किया गया है इस संबंध में विश्व हिन्दू परिषद् के प्रेमसिंह डामोर ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि वे वैधानिक दायरे में रहकर पोस्ट और अवैध धर्मांतरण का अभियान चला रहे हैं वैध धर्मांतरण से उन्हें कोई आपत्ती नही है लेकिन अवैध धर्मांतरण पर प्रशासन को रोक लगानी ही चाहिए।