आप दुकानदार हैं या ग्राहक, यह ख़बर जरूर पढ़ लीजिए

- Advertisement -

झाबुआ, एजेंसीः कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने श्रम पदाधिकारी को निर्देशित किया की ऐसे दुकानदार जिन्होंने सड़क पर अतिक्रमण कर सामान बाहर तक फैलाकर रखा है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। बैठकों में विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर ने इसके साथ ही उन दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं जिन्होंने दुकान पर सामान की रेट लिस्ट नहीं लगाई है, दुकान में उपलब्ध सामान की सूची प्रदर्शित नहीं की है। ऐसे दुकानदारों के खिलाफ नियमानुसार प्रकरण बनाकर दंडात्मक कार्रवाई करने की बात कही गई है।