कलेक्टर के कड़े आदेश: बिना अनुमति होर्डिग्स लगाने पर FIR, झूठा प्रमाण देने वाले और बंगाली डॉक्टरों पर कसेगा शिकंजा

- Advertisement -

झाबुआ, एजेंसीः कार्यालय प्रमुख यह प्रमाण-पत्र दे कि उनके परिसर में अवैध होर्डिग्स नहीं लगे है, परिसर की दीवार में संपत्ति विरूपण नहीं किया गया है। नगर पालिका की बिना लिखित अनुमति के यदि किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा होर्डिग्स बेनर पोस्टर लगाये जायेगे तो उनके विरूद्ध एफआईआर करवाई जाएगी। एफ आई आर की कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सीएमओ को कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देशित किया। बैठक में विभागो के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

झूठा प्रमाण-पत्र देने वालो पर होगी कार्यवाही:

स्वास्थ्य विभाग झाबुआ के ऐसे डीडीओ जिन्होने स्वास्थ्य सेवको के मुख्यालय पर रहने संबंधी झूठा प्रमाण-पत्र दिया है उनके विरूद्ध दंडात्मक एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने सीएमएचओ को टीएल बैठक में दिए। बंगाली डाॅक्टरो के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश सभी एसडीएम को बैठक में दिये गये। बैठक में कलेक्टर चन्द्रशेखर ने सभी जिला अधिकारियों को पन्नी बिनने वाले होटल एवं चाय की दुकानो पर काम करने वाले बच्चों को चिन्हित कर स्कूल में भर्ती करवाने के लिये निर्देशित किया।