आज झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के हजारों ग्रामीण किसानों ने लिया कांग्रेस को जिताने का संकल्प,

0

विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार श्री कांतिलाल भूरिया जी की नामांकन रैली में शामिल हुए मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री कमलनाथ में हजारों की तादाद में आए ग्रामीण किसानों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की व कांग्रेश की एकजुटता का हवाला दिया और कहां कि 15 साल तुम्हें भाजपा ने धोखे में रखा तुम मुझे 21 अक्टूबर का दिन दे दो मैं ढाई साल में ही तुम्हें छिंदवाड़ा की तर्ज पर झाबुआ को लाकर खड़ा कर दूंगा।
रोड शो में जिले के प्रभारी मंत्री मुख्य चुनाव प्रभारी सुरेंद्र सिंह हनी बघेल, गृहमंत्री बाला बच्चन, पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल, लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह , आयुष चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉक्टर विजय लक्ष्मी साधो, नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, पूर्व विधायक जेवियर मेडा , विधायक गण सचिन बिरला बड़वा, हर्ष गहलोत सैलाना, प्राची लाल मीणा, धर्मपुरी प्रताप ग्रेवाल, सरदारपुर मनोज चावला, आलोट  कलावती भूरिया, वीर सिंह भूरिया, बाल सिंह मीणा, झूमा सोलंकी, रामेश्वर नीखरा, मध्य प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष मुजीब कुरैशी, मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी शोभा ओझा , हरदीप सिंह डंग, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, गोलू अग्निहोत्री, डॉ विक्रांत भूरिया लोगों का अभिवादन करते हुए नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरते हुए कांग्रेश के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया।इस अवसर पर सभा एवं रोड शो में शामिल लोगों ने कांग्रेस की हजारों मतों से जीत के लिए किया शंखनाद किया। इस अवसर पर हैमचंद डामोर , रूप सिंह डामोर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश डोसी, प्रकाश रांका, युवा नेता आशीष भूरिया, शांतिलाल पडियार, गुरु अरोड़ा शंकर सिंह भूरिया,वकमरू अजनार, गौरव सक्सेना, विजय पांडे, मन्नू डोडियार, गंगा मोहनिया, बंटू अग्निहोत्री, साबिर फीटवेल, मनीष व्यास, सुरेश जैन पप्पू , कैलाश डामोर, ठाकुर रविंद्र सिंह, यामीन शेख, कान्हा कुंडिया, रशीद कुरेशी, बबलू कटारा, नीरज मकवाना, हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव मतियास भूरिया, सैयद अलीमुद्दीन, राजेश भट्ट, गोपाल शर्मा, विजय भाबर, विनय भाबर, रिंकू रुनवाल आदि उपस्थित थे।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.