मप्र-गुजरात सीमा पर राहगीरों से लूटपाट करने वाले शातिर खजुरिया बलिया गैंग के दो लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े

- Advertisement -

राजेंद्र शर्मा, ब्यूरो चीफ, दाहोद
गरबाडा तहसील के गागरडी से मध्यप्रदेश के बरझर मार्ग पर स्थित शराबली चौकड़ी पर मोटर साइकल घात लगाकर गुजरात से मध्यप्रदेश की ओर जाने वाले बाइक सवार राहगीरों के को रोक कर हथियार दिखाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देते रहे हैं। खजूरिया बलिया गेंग के दो लुटेरों को पकडऩे में दाहोद लोकल क्राइम ब्रांच को सफलता मिली है।
मिली जानकारी अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक हितेश जोईसर के निर्देशानुसार मिलकत संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं फरारी काट रहे बदमाशों को पकडऩे हेतु दाहोद लोकल क्राइम ब्रांच के थाना प्रभारी एचपी करेण तथा एसओजी यूनिट के थाना प्रभारी बी आर संगाडा के मार्गदर्शन में टीआई आरपी खाट, बीजी वाल, पीबी जादव तथा पेरोल फर्लो यूनिट के टीआई आरपी डोडिया के नेतृत्व में टीम का गठन कर लोकल क्राइम ब्रांच को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर आज दोपहर को गरबाडा चौकड़ी पर पुल के पास नाकाबंदी के दौरान गरबाडा तहसील के खजुरिया गांव के अरविंद नारसिंह मीनामा तथा मानसिंह धरका पलास नामक बदमाशों को पकडने मे कामयाबी हासिल की है। क्राइम ब्रांच की टीम ने उपरोक्त दोनों बदमाशों को पकडक़र थाने में लाकर घनिष्ठ पूछताछ करने पर उन्होंने कुछ माह पूर्व गरबाडा तहसील के गांगरड़ी से मध्य प्रदेश के बरजर मार्ग पर स्थित शराबली चौकड़ी पर तीन धाड़, लूट जैसी वारदातों मे शामिल होने की कबूल करने पर पुलिस में उपरोक्त दोनों बदमाशों को जेल की सलाखों के पीछे धकेल कर गैंग का सरगना सहित अन्य बदमाशों को पकडऩे की दिशा में जांच शुरू की है।

खजुरिया बलिया गैंग कि यह है मोड्स ओपरेन्डी
खजूरिया बलिया गैंग में कुल 6 लोग सक्रिय है जो ग्रामीण इलाकों में दोपहर या शाम के समय राहगीरो के अकेलेपन का लाभ उठाकर घात लगाकर मोटरसाइकिल को मार्ग पर खड़ी कर राहगीरों को हथियार दिखाकर मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देने में माहिर हे
खजुरिया बलिया गैंग का यह है पूर्व इतिहास-
पकड़े गए बदमाश खजूरिया बलिया गैंग के साथी है एवं अपने गैंग के मुखिया ललित मांजुभाई भूरिया निवासी बलिया अपने गैंग के अन्य साथियों के साथ मिलकर दाहोद तथा पंचमहाल जिले में धाड़, लूट तथा बंद घरों में चोरी की वारदात में पहले भी पकड़े गए जा चुके है।

खजूरिया बलिया गैंग ने गुजरात के निम्न वारदातों को अंजाम दिया
दाहोद जिले के गरबाडा तहसील मे जेसावाडा, सराबली चौकड़ी पर तीन, सूरत जिले के पलसाना में एक वलसाड तहसील में, वलसाड शहर में एक, पंचमहाल जिले के मोरवा हड़प में एक, देवभूमि द्वारका जिले के भानवड तहसील में एक, द्वारका शहर में एक तथा राजकोट जिले के मायावदर सहित कई तहसीलों में उपरोक्त अपराधियों ने धाड़ लूट जैसी वारदातों को अंजाम दिया है।
)