दीवार फांदकर भागने के प्रयास में चोर गिरा, गोडाउन मालिक ने किया पुलिस के हवाले

- Advertisement -

झाबुआ live के लिए दाहोद से राजेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट

दाहोद शहर के पड़ाव इलाके में स्थित अन्नपूर्णा मिल के पास एक बंद गोडाउन में चोरी करने के मंसूबे से आए चार चोर चोरी कर रहे थे तभी अचानक गोडाउन मालिक के आ जाने से चोरी के 4500 रुपए के साजो सामान के साथ दीवार कूद कर भागने की कोशिश कर रहे थे तभी चार चोर में से एक चोटील हो जाने के कारण से पकड़े जाने पर इस चोर को पुलिस थाने में सौंप दिया। मिली जानकारी अनुसार अनुसार शहर के पड़ाव इलाके के दुकान पुरा के निवासी इमरान भाई इसराइल भाई लोहार की दाहोद पढ़ाओ अन्नपूर्णा मिल के पास केजीएन नामक स्टील एवं फेब्रिकेशन के गोडाउन में रात के 9 बजे के करीब चार चोर चोरी करने के इरादे से दीवार को दीवार कूदकर गोडाउन में दाखिल हुए चोरों ने गोडाउन में से ₹2000 कीमत की वेल्डिंग मशीन तथा ₹2000 की ग्राइंडर मशीन एवं ₹500 के केबल वायर की चोरी में मशगूल थे तभी गरबाडा से माल खाली करने गए टेंपो वापस गोडाउन में आ जाने से गोडाउन मालिक तथा उनके कर्मचारी को देख कर चारों चोर दीवार कूद कर भाग रहे थे तभी चारों चारों में से तीन चोर भागने में कामयाब रहे तथा एक चोर दीवार पर से गिरने के कारण दीवार पर लगे शिशे की वजह से चोर के हाथ छाती तथा गले के भाग पर चोट लग जाने पर उसे पकड़ने में सफलता प्राप्त की। पकड़े हुए चोर से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम बादल सामु मावी तथा उनके तीन साथीदार जिनका नाम राजेश जेसिंग मावी, सुभाष हसमुख चमार एवं दिनेश मेहजी डांगी तमाम निवासी गारखाया दाहोद होने का मालूम पड़ा इस चोरी की घटना संबंधी खबर दाहोद पुलिस थाने पर करने पर दाहोद शहर पुलिस ने घटनास्थल पर आ गई थी जहां इमरान भाई ने पकड़े हुए चोर को पुलिस को सुपुर्द किया।गया इमरान भाई लुहार की शिकायत के आधार पर लाहौर शहर पुलिस थाने के थाना प्रभारी ने चारों चोरों के खिलाफ धारा 447, 380 ,114 के तहत एफ़. आई. आर .दर्ज कर भागे हुए तीनों चोरों को पकड़ने के लिए चक्र गतिमान कीये