40 गांव एक सब इंस्पेक्टर, एक प्रधान आरक्षक और पांच आरक्षक के भरोसे

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट-
खवासा पुलिस चौकी को थाने में क्रमोन्नत करने की क्षेत्रवासियों की बरसों पुरानी मांग फिर से जोर पकडऩे लगी है। क्षेत्रवासियों ने अपनी इस मांग से समय-समय पर जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया, जनप्रतिनिधियों ने भी अपने स्तर से प्रयास किए किन्तु अभी तक कोई सकारात्मक असर देखने को नहीं मिला है। बढ़ते अपराधों को देखते हुए बार-बार खवासा चौकी को थाना बनाने की मांग जोर पकड़ती है परंतु जटिल प्रक्रिया के चलते पुन: ठंडे बस्ते में चली जाती है। क्षेत्रवासियों ने अपनी बरसों पुरानी और महत्वपूर्ण मांग को जल्द से जल्द पूर्ण करने और मांग के पूर्ण न होने तक चौकी पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है।
अपराध और कार्यक्षेत्र की दृष्टि से थाना आवश्यक
गौरतलब है कि खवासा चौकी राजस्थान सीमा से सटी है जिसके अंतर्गत करीब 20 किमी के दायरे में लगभग 40 गांव आते है वर्तमान में यहां एक सब इंस्पेक्टर, एक प्रधान आरक्षक और पांच आरक्षक की तैनाती है। ऐसे में चालीस गांव के हजारों लोगों की जिम्मेदारी इन सात पुलिसकर्मियों के कंधे पर होती है । पुलिस बल की इस कमी का सीधा फायदा अपराधी उठाते है और बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम देते है।
बढ़ते अपराध-कम होता पुलिसबल
प्राप्त जानकारी अनुसार खवासा चौकी पर करीब 100 से 125 अपराध और करीब 300 अदमचेक सालाना पंजीबद्ध होते है, जिसके लिहाज से यहां 1 सब इंस्पेक्टर, 1 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, 4 प्रधान आरक्षक और 5 आरक्षक का बल आवश्यक है। अत्यधिक लेखन कार्य के कारण यहां रहने वाला अपर्याप्त स्टॉफ भी परेशान रहता हैं। लेखन कार्य के अनुपात में पर्याप्त प्रधान आरक्षक नहीं होने के कारण दूसरे कार्य भी प्रभावित होते है। सूत्रों के अनुसार लेखन कार्य के इसी दबाव के कारण पुलिसकर्मी खवासा चौकी पर आने से कतराते है।
विधायक ने लिखा प्रभारीमंत्री को पत्र- प्रभारीमंत्री ने पुलिस अधीक्षक को
खवासा पुलिस चौकी को थाना बनाए जाने की मांग को लेकर क्षेत्रीय विधायक कलसिंह भाबर ने 12 अपै्रल को प्रभारीमंत्री विश्वास सारंग को पत्र लिखकर खवासा चौकी को थाना बनाए जाने की मांग की। विधायक भाबर के पत्र के बाद प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने एक पत्र पुलिस अधीक्षक झाबुआ को भेजा है जिसमे उन्होंने प्रकरण का परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश पुलिस कप्तान को दिए है।
जिम्मेदार बोल-
पूर्व में भी खवासा चौकी को थाना बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था जो शासन के मापदंडों को पूर्ण नहीं करने के कारण खारिज हो गया था । पुन: नए सिरे से प्रस्ताव बनाकर भेजा जा रहा है। जल्द ही खवासा में एक प्रधान आरक्षक की पोस्टिंग करवाता हूं।
महेशचंद जैन, पुलिस अधीक्षक झाबुआ