21 दिनों में ही खुलेगा कंटेंटमेंट एरिया, शासन के नियमों का करना होगा पालन

- Advertisement -

लोकेन्द्र चाणोदिया, बामनिया

बामनिया में गत दिनों बुजुर्ग महिला के कोरोना पाजेटिव आने के बाद मुख्य चोराहे पर मुख्य रोड सहित कंटेनमेंट क्षेत्र एवं बफर झोन बनाया गया था जिसको लेकर बामनिया का व्यापारी प्रतिनिधि मंडल द्वारा कलेक्टर झाबुआ के नाम एक निवेदन पत्र दिया गया था जिसमे उक्त क्षेत्र को 14 दिनों में खोलने का निवेदन पत्र पेटलावद अनुविभागीय अधिकारी एलएन गर्ग किया गया था, लेकिन प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार कंटेंटमेंट एरिया को 14 दिनों में खत्म करने के कोई निर्देश नही हैए इसलिये कंटेंटमेंट 21 दिनों का ही रहेगा।

जिम्मेदार बोल-
व्यापारियों का आवेदन प्राप्त हुआ था लेकिन 14 दिनों में कंटेनमेंट खोलने का कोई निर्देश नही है, एरिया 21 दिनों में ही खुलेगा। कंटेंटमेंट एरिये को लोगो को कोई अन्य समस्या हो तो उनका पूरा ध्यान रखा जाएगा। -एलएन गर्ग, एसडीएम पेटलावद