1 लाख 35 हजार की शासकीय राशि हड़पने पर गुजरपाडा के सचिव की सेवाएं समाप्त

- Advertisement -

झाबुआ। प्रभारी कलेक्टर अनुराग चौधरी द्वारा ग्राम पंचायत गुजरपाडा जनपद मेघनगर के सचिव अमरसिंह खदेडा की पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के तहत दीर्घ शास्ति अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से सेवाए समाप्त की गई है। सचिव ग्राम पंचायत गुजरपाडा अमरसिंह खदेडा को 29 सितंबर 2015 को वित्तीय अनियमितता 1 लाख 35 हजार रुपए फर्जी तरीके से आहारण कर निजी उपयोग किया जाना पाया गया। ग्राम पंचायत में निरंतर अनुपस्थित रहने शासकीय आदेशो का पालन नहीं करने पर निलंबित किया गया था। सचिव द्वारा अपने पद पर रहते हुए कार्य में लापरवाही के कारण विभागीय योजनाओ का लाभ हितग्राहियों को नही मिलने, निर्माण कार्य समय पर पूरे नहीं किए जाने व विभागीय बैठकों में नहीं आने पर व शासकीय 1 लाख 35 हजार रुपए निजी उपयोग में लेने पर सचिव ग्राम पंचायत गुजरपाडा की सेवाए तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई।

थांदला-पेटलावद के विकास खंड स्त्रोत समन्वयक को नोटिस जारी
झाबुआ। जनपद शिक्षा केन्द्र पेटलावद एवं थांदला की शैक्षणिक संस्थाओं का प्रभारी कलेक्टर अनुराग चौधरी द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जनपद शिक्षा केन्द्र पेटलावद एवं जनपद शिक्षा केन्द्र थांदला क्षेत्र में संचालित शैक्षणिक संस्थाओ मे विद्यार्थियो की शैक्षाणक गुणवत्ता विद्यालय परिसर की साफ सफाई विद्यार्थी एवं शिक्षकों की उपस्थिति की स्थिति कम पाये जाने, मध्यान्ह भोजन भी नियमित नहीं पाये जाने, मॉनिटरिंग का कार्य ठीक से नही करने, योजनाओ में पोर्टल पर की जाने वाली प्रविष्टिया न्यूनतम स्तर पर होने एवं चाइल्ड प्रोफाइल प्रविष्टि, मिल बाचे मप्र, शाला सिद्धि, सीडब्ल्यूएसएन बच्चो की प्रविष्टि पोर्टल पर मेपिंग शत-प्रतिशत नही होने में प्रभारी कलेक्टर ने थांदला खंड स्त्रोत समन्वयक दिलीप जोशी एवं पेटलावद खंड स्त्रोत समन्वयक देवेश गौड को शोकॉज नोटिस जारी किया है।