होटल संचालक के सहायक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल ; लोटाई सोने की पोहची

- Advertisement -

ईमानदारी अभी जिंदा है इस तरह के उदाहरणों के बीच एक उदाहरण झाबुआ जिले के राणापुर मे देखने को मिला जब एक शख्स की सोने की पोहची एक होटल संचालक के सहायक ने लोटा दी ।

By – मयंक गोयल ( राणापुर ) 
आज के युग में ईमानदारी बहुत कम रही है। लेकिन झाबुआ के राणापुर में फेमस गोटे-कड़ी होटल व्यवसाई हेमद्र अरोड़ा के यहां काम करने वाले नोकर बाबू हटिला निवासी भूरिमाटी ने ईमानदारी की एक मिसाल कायम की। जिससे हर किसी को सीखना चाहिए। बात दो दिन पूर्व की है जब वह दुकान से बाथरूम करने जा रहा था तब उसे 20 ग्राम एक सोने की पोची मिली। जब उसने उसके मालिक को यह बताया तो सभी नकली समझ रहे थे। उसने आपने पास रख ली दो दिन बाद पता चला कि नगर के वार्ड 5 के पार्षद पुत्र संदीप नारायण जैन की सोने की पोची घूम हो गई है। बाबू ओर दुकान मालिक ने संदीप को बुलाया पोची बताई तो उसकी पोची ही होना पाया। बाबू ने वह संदीप को दे दी।बाबू पिछले 20 वर्षों से शिवजी गोटे वाले के यहां काम कर रहा है।