हायर सेकंडरी परीक्षा परिणाम में जिले से हर्षिता गेहलोत रही अव्वल

- Advertisement -

जिले के चार विद्यार्थी स्टेट मेरिट में
झाबुआ लाइव के लिए झाबुआ से दिनेश वर्मा की रिपोर्ट-

मृणाली झरबड़े
मृणाली झरबड़े
 रेशमी
रेशमी
 हर्षिता गेहलोत
हर्षिता गेहलोत

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा घोषित 12वीं के परीक्षा परिणाम में जिले के 4 विद्यार्थियों ने प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान बनाकर यह साबित कर दिया कि आदिवासी बहुल जिले में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। कम संसाधनों में भी शिक्षकों के मार्गदर्शन से विद्यार्थियों ने प्रदेश स्तर पर अपने जिले एवं स्कूल का नाम गौरांवित किया है। घोषित परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट विद्यालय की रश्मि बघेल ने गणित संकाय में 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट सूची में संयुक्त रूप से 9वां स्थान प्राप्त किया है। वहीं तीन अन्य विद्यार्थी थांदला कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल भूमिका नायक, झाबुआ मिशन स्कूल के मृणाली झरबड़े व अजीत भूरिया ने बायलोजी संकाय में प्रदेश की मेरिट सूची में 9वां स्थान प्राप्त किया है। वहीं जिला स्तरीय सूची में उत्कृष्ट विद्यालय की हर्षिता गेहलोत ने 95 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही घनश्याम पाटीदार ने दूसरा, मुर्तुजा बगीचावाला ने तीसरा, संदीप बिछोलिया चौथा एवं अमन श्रीवास्तव ने पांचवा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर कलेक्टर अनुराग चौधरी, सहायक आयुक्त शकुंतला डामोर एवं स्कूल के प्राचार्य एवं स्टाफ ने बधाई दी है।