हनुमान महोत्सव पर इच्छापूर्ण सुंदरकांड स्पर्धा कल

- Advertisement -

पारा। तीन दिवसीय महोत्सव कार्यक्रम का गुड़ीपड़वा पर्व 31 अक्टूबर को कन्याभोज के साथ प्रारंभ हुआ तथा आज मंगलवार को क्षेत्र की सुप्रसिद्ध भजन मंडल द्वारा सुंदरकांड प्रतियोगिता जिसमें कुल छह टीमें भाग लेगी। उक्त सभी छह टीमों को 45 मिनट का समय एवं सुंदरकांड के दोहे दिए जाएंगे।
यह टीमें लेगी भाग
श्री पवनपुत्र मंडल अमझेरा ललित परमार, श्रीशिवशक्ति मास मंडल आजादनगर सुनील गोयल, हरि सत्संग समिति चारभुजा धाम खट्टाली दिलीप, रामायण मंडल हनुमान बाजार दाहोद भास्कर भाई द्विेदी, आदर्श रामायण मंडल बिठवाल गट्टुसिंह चौहान, बजरंग ट्रस्ट सुंदरकांड मंडल सज्जनगढ़ रमेशचंद्र कलाल उक्त सभी छह मंडलों को इस स्पर्धा में शामिल किया गया है और प्रति मंडल को 45 मिनट का समय और दस-दस दोहे दिए जाएंगे। स्पर्धा में जजों की उपस्थिति में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को आयोजन समिति पारा की ओर से क्रमश: 11001 रुपए, 7001 रुपए एवं 5001 रुपए इनाम दिए जाएंगे। आयोजन समिति इच्छापूर्ण हनुमान समिति नवापाड़ा पारा ने भाग लेने की अपील की। उक्त सभी कार्यक्रम त्यागी संप्रदाय के बड़ौदा, गंधवानी की सभी त्यागी महात्माओं की उपस्थिति में संपन्न होगा। उक्त कार्यक्रम इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर के त्यागी संप्रदाय के महंत श्री 108 का पिछले दिनों देवलोक गमन हो गया, उनके इस देवलोक गमन पर तीन दिवसीय महोत्सव कार्यक्रम आयोजित जिसमें सोमवार को कन्याभोज, 1 नवंबर को सुंदरकांड प्रतियोगिता एवं 2 नवंबर को भव्य भंडारा एवं चरणपादुका पूजन एवं स्थापन पूजन विधि की जाएगी। त्यागी संप्रदाय की पदवी प्रदान की जाएगी।