हनुमान मंदिर में सोमवार को होगा अंचल का महाअन्नकूट महोत्सव

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
दीपावली के पश्चात से वनांचल के विभिन्न देवालयों में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन होने की परम्परा भक्त मलूकदास के बडे रामजी मन्दिर, शांतिआश्रम से शुरू हुई थी जिसका विस्तार अब नगर के सभी देवालयों के साथ समीपस्थ ग्रामों के देवालयों में भी होते होने लगा है। इस दौरान नगर के मुख्य तेजाजी मन्दिर, गणेश मन्दिर, सांवरिया सेठ मन्दिर के अन्नकूट गत दिनों संपन्न हुए । वही सामाजिक स्तर पर नागर समाज ने बांके बिहारी मन्दिर मेवाड़ा, ब्राहम्ण समाज ने चार भुजानाथ मन्दिर में अन्नकूट किया।
होगी पूर्णाहूति-
श्रीराम मन्दिर से प्रारंभ हुई अन्नकूट की यह अनोठी परम्परा जिसमें सारे नगर के साथ आसपास क्षेत्र के वनवासी श्रद्धालु भक्त समरस होकर अन्नकूट की प्रसादी ग्रहण करने बढ़-चढक़र हिस्सा लेते हैं। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आज भक्त मलूकदास की बावड़ी हनुमान मन्दिर पर विशाल अन्नकूट महोत्सव सम्पन्न होगा, जिसमें सारे नगर के साथ क्षेत्र के लगभग दस हजार से अधिक श्रद्धालु भक्त प्रसादी ग्रहण करेंगे। मन्दिर के महंत गोपालदास गुरू मदनमोहनदास महाराज ने श्रृद्धालुओं से अन्नकूट महोत्सव में शामिल होकर धर्मलाभ लेने का आव्हान किया।