सड़क निर्माण के बीच आने वाली पेयजल पाइप लाइन होगी शिफ्ट

- Advertisement -

झाबुआ, अब्दुल वली खान की रिपोर्टः शहर के विकास के लिए बन रही उत्कृष्ट सड़क के निर्माण में आ रहे गतिरोधों को दूर करने के लिए सबंधित निर्माण एजेन्सी एवं विभागों के अधिकारियों ने सोमवार को सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्णय लिया गया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं किशनपुरी क्षैत्र में वेयर हाऊस की बाउण्ड्रीवाल तोडकर पुनः निर्माण करवाए।

कोपल उद्यान की और सेन्टर लाईन शिफ्ट होगी। सांई मन्दिर के गेट के पास सें निर्माण होगा। जो पेड़ फुटपाथ पर आ रहे है, उन्हें नही काटा जाएगा । पीएचई विभाग के ई.ई. को कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया कि सडक निर्माण के बीच यदि पेयजल पाइप लाइन आ रही है,तो उसे शिफ्ट करवाये। कटने वाने पेडो को क्रास का चिन्ह लगाकर मार्क किया गया है।

10

निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी देसावतु डीईएमपीईबी श्री गुप्ता ई.ई. पी एचई, सीएमओ नगरपालिका श्री निगवाल,एसडीएम झाबुआ श्री अम्बाराम पाटीदार सहित संबंधित विभागो के शासकीय सेवक एवं निर्माण ऐजेन्सी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।