सरपंच-सचिव ने फर्जी नामों के आधार पर गबन किए 3 लाख 40 हजार, भ्रष्टाचार के खिलाफ लामबंद्ध हुए ग्रामीण

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
ग्राम पंचायत तारखेडी में हुए भ्रष्टाचार के विरूद् ग्रामीणजन लामबंद्ध हो गए और प्रशासन को आमरण अनशन की चेतावनी देते हुए ज्ञापन सौंपा। इस मामले में ग्राम पंचायत तारखेडी के ग्रामीणों के द्वारा एसडीएम सीएस सोलंकी को एक ज्ञापन सौंपते हुए मांग की गई है कि ग्राम के पंचायत के सरपंच सचिव के द्वार 3 लाख 40 हजार रुपएका फर्जी तौर पर आहरण करते हुए भ्रष्टाचार किया गया, जिसमें रोजागार गारंटी योजना के तहत गरवाखेड़ी से शंकर मंदिर तक एवं निस्तार तालाब गोयावाली नाकी में ग्राम पंचायत के नागरिकों के द्वारा मेट की निगरानी में कार्य संपादित हुआ था। जिसमें ग्राम के ही मांगीलाल पिता कचरू लाल प्रजापत, देवचंद्र कटारा, कैलाश पिता शोभाराम आदि के नाम पर राशि का आहरण किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि जिन व्यक्तियों के नाम पर राशि का आहरण किया गया है। उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है और सरपंच-सचिव के द्वारा फर्जी नामों के आधार पर गबन किया गया है। ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीणों के द्वारा मांग की गई है कि सरपंच सचिव के विरूद्व यदि 10 सितम्बर तक प्रशासन के द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है तो भगवान लाल मिंडकिया शहीद स्मारक के सामने ग्रामीणों के द्वारा आमरण अनशन किया जावेगा।