सरपंच-सचिवों की हड़ताल जारी, रोजमर्रा के कार्य हो रहे प्रभावित

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
लंबे समय से अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे सरपंच सचिव संगठन शासन के विरूद्ध अपनी मांगो को पूर्ण करने हेतु पिछले 17 दिनों से हड़ताल पर है जिसके चलते ग्रामीण अंचल में रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हो रहे है। हड़ताली कर्मचारियों को संबोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजना का संचालन करने वाले जनप्रतिनिधि व सचिवों के आंदोलन की प्रदेश सरकार को कतई चिंता नही है यदि समय रहते इनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो सरपंच सचिव शिवराज सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएंगे। धरने को नेता प्रतिपक्ष अक्षय भटट व जनपद सदस्य चेनसिंह डामोर ने भी संबोधित किया। सचिव संगठन के जिला महामंत्री रामचद्र मालीवाड़ व अध्यक्ष भावजी डामर ने बताया कि शुक्रवार को संगठन के पदाधिकारियों की मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद भी यदि कोई हल नहीं निकला तो आंदोलन उग्र किया जाकर आगे भी जारी रहेगा।