सकल व्यापारी संघ ने किया कल बंद का आह्वान, चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौंप दी सूचना

- Advertisement -

लोकेंद्र चाणोदिया, बामनिया
6 सितंबर गुरुवार को एसी-एटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के आदेश को न मानते हुए भारत सरकार द्वारा अध्यादेश लाने के विरोध में बामनिया सकल व्यापारी संघ नेे भारत सरकार के इस अध्यादेश का विरोध करते हुए शान्ति पूर्ण बामनिया बंद का आह्वान किया। इस दौरान पुलिस चौकी प्रभारी जीएस मावी को एक आवेदन सौंपा जिसमें 6 सितंबर को व्यापारियों ने नगर बंद की बात कही। साथ ही सभी सकल व्यापारी संघ के सदस्यों से अपील की कि एटी-एसटी एक्ट के विरोध में बंद को समर्थन देते हुए 6 सितम्बर को अपने अपने प्रतिष्ठान विरोध स्वरूप शान्ति पूर्ण बंद रखने एवं बंद और व्यापारी एकता को सफल बनाए व सभी व्यापारी सदस्य अधिक से अधिक संख्या में दोपहर 1 बजे अम्बिका माता चौराहे पर एकत्रित होकर शांतिपूर्ण रैली निकाल माननीय राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।