विशिष्ट संस्थाओं में होने वाली ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा स्थगित

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए फिरोज खान की रिपोर्ट-
विशिष्ट संस्थाओं में नए शैक्षणिक सत्र में कक्षा छठवीं एवं नौवी में प्रवेश हेतु ऑनलाइन परीक्षा हेतु पूरे प्रदेश में अलीराजपुर जिले से सर्वाधिक ऑनलाइन आवेदन हुुए हैं जिसमें कक्षा छठवीं चयन हेतु 4 हजार 200 एवं कक्षा नौवी में चयन हेतु 3 हजार 970 बालक-बालिकाओं ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित 136 विशिष्ट संस्थाओं में नवीन शैक्षणिक सत्र में प्रवेश हेतु होने वाले चयन परीक्षा के लिए जिले से कुल 7 हजार 932 बालक बालिकाओं ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। गौरतलब है कि उक्त चयन परीक्षा 26, 27, 28 फरवरी को होना थी, लेकिन अलीराजपुर जिले में परीक्षार्थियों की संख्या अत्याधिक होने, परिवहन संबंधित सुविधाओं का अभाव परीक्षार्थियों के माता-पिता की आर्थिक कमजोर होने तथा बच्चों की कंप्यूटर दक्षता होने जैसे गंभीर कारणों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने आयुक्त आदिवासी विकास विभाग भोपाल से उक्त परीक्षा की तिथि में संशोधन एवं परीक्षा का स्थान अलीराजपुर रखने के लिए अपील की। यह जानकारी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सतीशसिंह ने देते हुए कहा कि 28 फरवरी से आठवी कक्षाओं की परीक्षाएं भी होना है। उक्त समस्या व विद्यार्थियों के हित में आयुक्त आदिवासी विकास विभाग भोपाल ने सहमति व्यक्त करते हुए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा को अलीराजपुर जिले के लिए आगामी तिथि 23 मार्च तक स्थगित कर दिया है। उक्त परीक्षा की तिथि एवं कार्यक्रम अलीराजपुर जिले में पृथक से जारी किया जाएगा।