आरक्षक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों पुलिस गिरफ्त में

May

अलीराजपुर लाइव के लिए ब्यूरो चीफ फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट-
19 फरवरी को आरक्षक मोतीलाल पूनचन्द्र चौधरी न्यायालय जोबट चालानी कार्रवाई एव समंस शुल्क राशि जमा कराने के बाद डाक वितरण किया व डाक प्राप्त कर अपना चालानी बैग साथ लेकर बाइक से उदयगढ आ रहा था कि जैसे ही रणबयडा घाट पर पहुंचे कि पीछे से एक बाइक पर दो बदमाश आए व आरक्षक मोतीलाल को पीछे क्रिकेट का बैट सिर पर दे मारा। आरक्षक मोतीलाल को मे गंभीर चोट लगी तथा अनबैलेन्स होकर सडक़ के किनारे नाली में मोटर साइकल सहित जा गिरे। उसके बाद बदमाशों ने उनके साथ बैट से मारपीट की। इस मारपीट में आरक्षक को कोहनी, कलाई से हाथ फेक्चर हो गया। आरक्षक मोतीलाल का चालानी बैग जिसमे न्यायालय संबंधी कागजात व डाक तथा संमस शुल्क जमा रसीद तथा पेंट के जेब मे रखा पर्स जिसमे नकदी 2500 रुपए व आधार कार्ड, एटीएम लेकर भाग गए। बाद सान्हा जांच से अपराध धारा 394, 397 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जिसमे पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव द्वारा तथा एसडीओपी मोहनलाल पुरोहित के निर्देशन में अज्ञात आरोपियों की पतारसी के लिए टीम गठित की। टीम में थाना प्रभारी उदयगढ उनि राजू मकवाना सउनि एमएस हाडा, प्रआर निर्मल पाटिल, प्रआर मनीष, प्रआर हरीशए आर राकेश मौरी, आर जुवानसिंह बामनिया, आर वीरेंद्र, आर श्यामनारायण द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतारसी की। इस दौरान ग्राम घोंघसिया के संदेही राकेश पिता रामसिंह, नियारसिंह पिता कालू, कमलेश पिता रतनसिंह, करमसिह पिता मोटला, छगन पिता बेगन व दो नाबालिग को दबिश देकर पकडा। इसके बाद आरोपियों से पुलिस ने पूछताथ की तो जुर्म करना कबूला। आरोपीगण एक काले रंग का बैग, आरक्षक मोतीलाल का आधार कार्ड, पेनकार्ड व अन्य कागजात के साथ नकदी 500 रुपये बरामद किए तथा आरोपियों द्वारा अन्य रुपये खर्च करना बताए। आरोपी नियारसिंह से घटना में प्रयुक्त एक टूटा हुआ बैट व एक टूटा हत्था तथा घटना में प्रयुक्त एक बैट जब्त किया। आरोपियों का पीआर लेकर अन्य अपराधों में पूछताछ जारी होकर प्रकरण में जांच जारी है। पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की।