विपणन संस्था पर एक रुपए किलो में दिए जा रहे सड़े प्याज

- Advertisement -

 सड़े प्याज फेेंकते हुए

सड़े प्याज फेेंकते हुए

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
किसानों से सरकार ने प्याज तो खरीद लिये पर अब उसका उपयोग नही कर पाने से वापस आमजन को थौपने का कार्य सोसाइटियों से किया जा रहा है। सरकार के फरमान के बाद सभी सोसायटियों से एक कूपन पर 25 किलो प्याज एक रुपए कीमत पर दिये जा रहे है, लेकिन पेटलावद विपणन संस्था की उचित मूल्य की दुकान पर सड़े गले प्याज दिए जा रहे जो कि जानवर भी नही खा सकते। बुधवार को भी यहां कई लोगो को बदबुदार सड़े-गले प्याज जबरजस्ती थमा दिये गये। वार्ड क्रमांक 6 निवासी अजुर्न सिहं राठौर ने बताया कि वह सोसायटी पर राशन लेने गया था। राशन के साथ उसे जबरन प्याज 20 किलो प्याज थमा दिये गये। घर तक प्याज की थेली लाने में 30 रूपये का खर्चा हो गया। प्याज की थेली खोली तो उसमें से बदबुदार सडे गले प्याज निकले। प्याज से इतनी बदबू आ रही थी की तुरंत की उनहे सडक़ पर फेेंकना पड़े। कुल मिलाकर राशन की दुकान से राशन लेना काफी महंगा पड़ गया।
सरकार के आदेश के बाद प्याज दिये जा रहे है। आगे से जो प्याज आ रहे है हम वहीं दे रहे है।  – गजराजसिंह देवड़ा, राशन दुकान संचालक