रोजगार गारंटी में भुगतान अब सरपंच-रोजगार सहायक के डिजिटल हस्ताक्षर से होगा

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
रोजगार गारंटी में अब भुगतान सरपंच और रोजगार सहायक के डिजिटल हस्ताक्षर के माध्यम से होगा। इसके आदेश भोपाल से निकल चुके है। पहले जनपद पंचायत द्वारा एफटीओ के माध्यम से भुगतान होता था किंतु अब सीधे पंचायत द्वारा भुगतान किया जाएगा जिससे मजदूरों के भुगतान में देरी नहीं होगी। पूर्व में आवश्यक कार्रवाई कर पंचायत दस्तावेज जनपद में जमा करते थे और एफटीओ होता था किंतु अब सीधे ग्राम पंचायत से एफटीओ होगा। इस पायलेट प्रोजेक्ट में प्रदेश के 6 जिलों को लिया गया है जिसके लिए 10 जून से कार्यक्रम बनाया गया है। इस प्रकार के प्रयोग के लिए पायलेट प्रोजेक्ट तैयार किया गया है जिसमें झाबुआ, अलीराजपुर,मंडला, डिंडोरी, अनुपपूर और बैतुल जिले को प्रथम बार में लिया गया है। कार्ययोजना के अनुसार 10 जून तक सरपंच और रोजगार सहायक के डिजिटल हस्ताक्षर तैयार करना। इसके साथ ही पंचायत में लेपटॉप, कम्प्यूटर की आवश्यक कॉन्फ्रीगेशन करवाना और 25 जून तक ग्राम पंचायत स्तर से एफटीओ कराने का प्रशिक्षण देना, 28 जून तक प्रत्येक जनपद में 1 क्लस्टर पर 1 एफटीओ करवाना और 30 जून तक अन्य क्लस्टर में एफटीओ करवाने की कार्रवाई पूर्ण करना।