राष्ट्रीय पक्षी की लगातार मौतों से पक्षी प्रेमी आहत, प्रशासन उदासीन

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
पेटलावद क्षेत्र के ग्रामों में अचानक मोर की मौतों से पक्षी प्रेमी उदासीन है। राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है लेकिन इन सबके लिए जिम्मेदार अमला उदासीन है। जंगलों में नदियों का पानी सूख चुका है और मोर पानी की खोज में भटकते रहते हैं जिससे कभी बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से तो कभी दुर्घटनाओं में मोरों की मौत लगातार हो रही है। शनिवार सुबह को एक मोरनी की अचानक मौत हो गई, इसकी जानकारी दिनेश डामोर व सुभाष व्यास ने वन विभाग के अमले को दी। इसके बाद मरे हुए मोर को पशु चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया जहां घंटों पड़े रहने के बाद भी मोर का पोस्टमार्टम नहीं किया गया। अब शहर के पक्षी प्रेमी प्रशासन के उदासीन रवैये के चलते क्षुब्ध नजर आ रहे हैं। क्षेत्र में मोरों के संरक्षण के लिए प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है और जिसकी वजह से मोर काल के गाल में समां रहे हैं।