राणापुर में परवान चढ़ा भगोरिया, खूब झूमे ग्रामीण

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए राणापुर से मयंक गोयल की रिपोर्ट- झाबुआ

हाईटेक हुई ग्रामीण युवतियां
हाईटेक हुई ग्रामीण युवतियां
रानापुर मे भगोरिया का विहगम दृश्य
रानापुर मे भगोरिया का विहगम दृश्य

जिले अनोखे नगर राणापुर मे शनिवार को भागोरिया हाट में आदिासियों का भारी जनसैलाब उमडा। भगोरिया पर्व का दूसरा दिन होने से लोगों खूब उत्साह देखा गया। आसपास के गांव ढेकल, टिकडी, मातासुला, टांडी, भूतखेडी के हजारों वनवासियों ने भगोरिये में शिकरत कर भगोरिया मेला का जन्म लुत्फ उठाया। गुजरी मैदान में लोग ढोल और मांदल की थाप पर जमकर झूमे। झुले चकरी, मौत का कुआं, मैजिक शो, लकड़ी झुले, साज श्रंृगार, ठंडा पेय, आमरस, कुल्फी की दुकानों पर भारी भीड जुटी वहा लोगों ने इन सबका लुत्फ उठाया।
जमकर झुमे आदिवासी
लोक पर्व भगोरिया के दूसरे दिन राणापुर मे ढोल एंव मांदल पर मदहोश हुए,बड़े-बड़े मांदल, गहनों से लदी युवतियां का समूह झूमझूम कर नाचने के साथ सहेलिया के गले में हाथ डालकर चल रही थी। बर्फ के गोले, गुल्फी और पान का आनंद उठाया आदिवासियों ने उठाया। कुछ ग्रामीण युवतियां ड्रेसकोड में नजर आई।
आधुनिक रंग में भगोरिया पर्व
भगोरिया पर्व में आधुकनिकता का रंग चढ़ा दिखाई दिया महिला आधुनिक श्रृंगार कर कर आई थी। युवक जींस टीर्शट मे अपना रंग दिखा रहे थे। आधुनिकता के कारण युवक-युवतियां अपने मोबाइल कई लागे कैमरे मे अपने फोटो खींच रहे थे। इस आधुनिक युग कई युवक-युवतियां इस भगोरिये के एक-एक पल को अपने मोबाइल में कैद किया।
रिकॉर्ड भीड़ उमड़ी
भगोरिया पर्व की तो अभी शुरूआती दौर है। भगोरिया में इतिहासिक भीड़ उमड़ी, जो पिछले वर्र्षों के मुकाबले कही अधिक थी। मेले इतनी भीड थी। लोग चलते ही जा रहे थे, कई महिलाएं गु्रुप एक जैसी कपड़े पहन कर मौज मस्ती और झूले का आनंद ले रही थी।
खूब हुआ व्यापार
भगोरिया में जमकर व्यापार हुआ। सेव, भजिये, जलेबी, माजम, ठंडे की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई। दुकानदारों के व्यापार अच्छे चलने से उनके चेहरों पर रौनक दिखाई दी दी।

नेताओं पर भी चढा रगं निकाली गैर
भगोरिया पर्व लेकर अदिवासीयो खासा उत्साह था ही नेताओं पर भी पर्व रगं खूब सिर चढ़कर बोला। सांसद कांतिलाल भूरिया अपने प्रिय नगर में दोपहर 2 बजे भगोरिया के आंनंद लेने पहुंचे। मांदल की थाप पर अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पाये। उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया पर भी भगोरिया का जमकर रंग चढ़ा। कई मांदलों के साथ झाबुआ नाके से कंाग्रेस की गैर निकली नगर में गैर में बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए। सांसद भूरिया ने मांदल बजाकर भगोरिये का लुत्फ उठाया। इसके पूर्व झाबुआ नाके पर वैभव अग्रवाल के यहा सभी ग्राम पचांयत के पंच, सरपंच, प्रतिनिनिधि एवं तड़वी करीब 200 लोगों को साफा बधांकर स्वागत किया गया। एक-दूसरे को गले लगकर भगोरिया पर्व की बधाइया दी। युवा कांग्रेसी नेता डा. विक्रांत भूरिया, नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश डामोर, सरपंच देवल, रमेश मेडा, विक्रम पुवाला, विजय भाबर, मोहन डामोर, सुरेश समीर, मुजित शर्मा, मेहमूद जकरिया,अजहर ठेकेदार आदि मौजूद रहे। वही भाजपा की आगुवाई विधायक शांतिलाल बिलवाल, एंव जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने की। गैर में छगनलाल प्रजापत, मंडल अध्यक्ष सुरसिह हटीला, मार्केटिंग झाबुआ अध्यक्ष सोमसिंह सोलंकी, कल्याण डामौर गोविंद अजनार, भानू भूरिया, भवरसिंह बिलवाल, ललित बधंवार, थावरसिंह ूुरिया, अनसिंह मेड़ा, मांगीलाल डामोर, शैैलेन्द्र सोलंकी, रामेश्वर नायक, चैनसिंह वसुनिया, मीडिया प्रभारी मुकेश परमार उपस्थित थे।
पुलिस रही मुस्तैद
लोक पर्व जो होलिका दहन के पूर्व तक जिले में मनाया जाएगा। सेवा भारती एंव नगर परिषद द्वारा भगोरिया में आने वाले ग्रामीणजनों के लिए जल के स्टाल लगाए। वही पुलिस बल द्वारा भी माकूल व्यवस्था की गई जिसके चलते छुटपुट घटना के अतिरिक्त भगोरिया शांति पूर्ण तरीके से मनाया गया।