राजमार्ग पर लूट की वारदात करने वाली वाली गैंग पुलिस गिरफ्त में, लुटेरों से 12बोर देशी कट्टे के साथ जिंदा कारतूस भी बरामद

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव डेस्क-
थाना नानपुर क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम राजावाट की घाटी खंडवा-बड़ौदा राजमार्ग पर 20 जून को फरियादी चालक सरफराज अपना ट्रक लेकर अलीराजपुर से नानपुर की तरफ आ रहा था कि रास्ते में 6 अज्ञात लुटेरे जो कि बाइक से ट्रक को ओवरटेक कर रोका तथा वाहन चालक सरफराज खान निवासी दाहोद के साथ मारपीट कर 20 हजार रुपए व पर्स लूटकर भाग निकले। उक्त राहजनी की घटना की सूचना पर थाना नानपुर में दारा 395 भादवि का मामला दर्ज कर अनुसंधान में लिया। राजमार्ग पर राहजनी की घटना होने से अलीराजपुर पुलिस द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी विपुल श्रीवास्तव द्वारा अज्ञात लुटेरों की धरपकड़ हेतु एएसपी सीमा अलावा, एसडीओपी जोबट एमएल मोरे के नेतृत्व में तथा थाना प्रभारी नानपुर उपनिरीक्षक ईश्वर चौहान व पुलिस बल की टीम गठित की गई। पुलिस टीम के अथक प्रयासों के बाद अज्ञात आरोपियों के बारे में पता चला कि जिस पर आरोपी सुनील पिता किशोर उम्र 21 वर्ष निवासी अंजदा पुजारा फलिया हाल मुकाम काजू विकास रोड अलीराजपुर से घटना में प्रयुक्त बाइक, 12 बोर, देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस समेत प्रकाश पिता रामसिंह रावत उम्र 21 वर्ष निवासी अंजदा पुजारा फलिया हाल मुकाम काजू विकास रोड अलीराजपुर से घटना में प्रयुक्त धारदार फालिया, कैलाश पिता चतरसिंह चौहान उम्र 18 वर्ष निवासी हरसवाट, सोहन पिता मंगल प्रसाद भट्ट उम्र 18 साल निवासी उमराली नाका अलीराजपुर से 12 बोर देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस घटना में प्रयुक्त बाइक, रवि पिता किशोर व नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली। गिरफ्तार आरोपियों से दो देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, फालिया, घटना में प्रयुक्त दो बाइक, फरियादी से लूट के 1 हजार रुपए एवं आधार कार्ड जब्त किया गया। एसपी श्रीवास्तव ने उक्त राहजनी की घटना का पर्दाफाश करने वाली नानपुर पुलिस टीम में थाना प्रभारी ईश्वर चौहान, सउनि जेसी बैरागी, प्रआर विजय, प्रआर सुरेंद्र, प्रआर नरेंद्र, प्रआर रामकुमार, आर मनोज, आर निलेश, आर बलवंत, आर प्रवीण, आर गोवन, आर रमेश की सराहना कर इन्हें पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की।