मोबाइल पर फर्जी कॉल आया और शिक्षक से कर कर डाली 30 हजार की ठगी

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
नानपुर से सटे ग्राम फाटा के शंकरसिंह पटेल के पास 23 अक्टूबर को मोबाइल 7258905986 से कॉल आया। इस कॉल में ठग अपने आपको एक्सिस बैंक का मैनेजर होना बताया। इसके बाद ठग ने एटीएम व आधार कार्ड के नंबर मांगे। शातिर ठग ने शंकरसिंह पटेल से बैंक खाते को आधार से लिंक कराने के लिए एटीएम व आधार कार्ड के पिन नंबर मांगे। पेशे से सहायक शिक्षक 57 वर्षीय शंकरसिंह पटेल से सारी जानकारी मांगी और मोबाइल काट दिया। आज जब वे एटीएम लेकर रुपए निकालने पहुंचे तो उनके खाते में 30 हजार रुपए कम पाए गए। बैंक से जानकारी ली तो पाया कि उनके खाते से ठग ने 30 हजार रुपए धोखाधड़ी कर निकल लिए। इसके पश्चात शिक्षक शंकरसिंह ने अपने आपको ठगा पाए जाने पर अपना बैंक का खाता लॉक करवा दिया।