मॉर्निंग फॉलोअप पर पहुंचे कलेक्टर मिश्रा ने ग्रामीणों को खुले में शौच मुक्ति के अभियान में जुडऩे का किया आह्वान

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव डेस्क-
कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने अलसुबह अलीराजपुर जनपद पंचायत के कई ग्रामों में मार्निंग फॉलोअप पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से सीधे रूबरू होते हुए खुले में शौच नहीं जाने को आह्वान करते हुए चर्चा की। कलेक्टर मिश्रा ने खुले में शौच जाने से होने वाले स्वास्थ्य संबंधित, जहरीले जीव जंतु के शिकार होने सहित मां, बहनों और परिवार की अन्य महिलाओं के सम्मान से जुड़ी बातों को लेकर समझाइश दी। इस अवसर पर एसडीएम केसी ठाकुर, तहसीलदार आरसी खतेडिया, जनपद पंचायत सीईओ वीरेन्द्र श्रीवास्तव सहित जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी और ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, जीआरएस, निगरानी समिति सदस्यगण एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे। अल सुबह ग्राम बोराना, खंडाला, पलासदा, मयाला में कलेक्टर मिश्रा स्वयं ग्रामीणों को बडे ही सहज रूप से खुले में शौच नहीं जाने की बात समझाते नजर आए। कई ग्रामीणों ने कलेक्टर मिश्रा की बात और समझाइश पर अमल करने का विश्वास दिलाया और खुले में शौच नहीं जाने का वादा किया। साथ ही ग्राम और फलिये के अन्य ग्रामीणों को भी खुले में शौच नहीं जाने के लिए प्रेरित करने की बात कही। कडाके की ठंड के बावजूद कलेक्टर मिश्रा को मैदान में देखकर ग्रामीणों का उत्साह भी पूरे चरम पर था। कलेक्टर ने मार्निंग फालोअप के दौरान ग्रामों के विभिन्न फलियों में पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा की तथा खुले में शौच नहीं जाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कई ग्रामों में ग्रामीणों द्वारा मार्निंग फालोअप टीमों, निगरानी समिति सदस्यों को अपेक्षित सहयोग नहीं करने की बात सामने आई जिस पर कलेक्टर मिश्रा ने कार्य में रूकावट पैदा करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर मिश्रा ने निगरानी समिति सदस्यों, ग्राम सरपंच, सचिव और अन्य कर्मचारियों से भी मार्निंग फालोअप संबंधित प्रगति जानी। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश दिए कि जो भी मैदानी अमला कार्य में कोताही बरते उन पर कडी कार्रवाई अनुशंसित करें।