माही नदी पर बालक का पैर फिसला और बहा….

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
मारने वाले से बडा बचाने वाला की कहावत चरितार्थ हुई है। बरवेट में माही नगर देखने गया एक बालक डूब रहा था उसे बचाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सानिध्य पिता तेजमल भंडारी उम्र 12 वर्ष जो की स्कूल से आने के बाद साइकल लेकर माही नहर देखने के लिए घर से अकेला निकल गया। बरवेट-चम्पेलिया मार्ग पर माही नहर के पुलिया के पास हाथ-पैर धोने उतरा, तभी पैर फिसल गया और वह बहने लगा। इस दौरान उसे डूबता एक महिला देखा और जोर से चिल्लाई तभी नजदीक खेत पर काम कर रहे रामचरण पटेल और लुणा खडिय़ा आवाज सुनकर और पहुंचा और नहर में छलांग लगा दी और बच्चें को डूबने से बचाया। रामचरण ने बताया कि बच्चा पुलिये से बहकर 200 फीट आगे निकल गया था और गनीमत तो यह रही की नहर में कल से आज पानी कम जा रहा है वरना घटना दुर्घटना में बदल सकती थी।