भव्य कलश यात्रा के साथ होगा मां की आराधना का शुभारंभ

- Advertisement -

झाबुआ आजतक डेस्क:

वनेश्वरधाम मारूति नदंन कुटीर हनुमान मंदिर समिति फुटतालाब में गणेशजी, महालक्ष्मीजी, महा सरस्वतीजी एवं अम्बे माता की प्राण प्रतिष्ठा की पंचम वर्षगांठ धूमधाम से मनााया जा रहा है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वर्षगांठ पर भी दस दिवसीय भव्य आयोजन समिति द्वारा किया जा रहा है और इसका शुभारंभ शनिवार को भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। प्रथम दिन शनिवार को प्रातः 8बजे सुुराना कम्पाउंड से फुटतालाब मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। और उसके बाद दस दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन होंगे जिसमें शनिवार को रामनवमी के अवसर पर रात्रि में रास लीला का आयोजन किया जा रहा है। दुसरे दिन रविवार को अंतराष्ट्रीय कलाकारों द्वारा वृंदावन एवं मथुरा की कला संस्कृति का अद्भुत संगम पेश किया जाएगा। इसी के साथ 30 मार्च को अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पूनम दीदी द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। वहीं 31 मार्च को देश विदेश में ख्याति प्राप्त 1400 एलबम में प्रस्तुति देने वाले सुनील शर्मा एवं शिक्षा शर्मा द्वारा फुटतालाब में भक्ति पूर्ण भजनों की प्रस्तुतियां देगें।ccc

1 अप्रैल को पाश्र्व गायक रामकुमार लख्खा एवं 2 अप्रैल को जैन भजन सम्राट रूपेश जैन द्वारा फिल्मी गीतों पर भजनों की प्रस्तुति, 3 अप्रैल को गुजराती एवं आदिवासी गीतों की प्रस्तुति नितिन बारोट 4 अप्रैल को हनुमान जयंती के उपलक्ष में मशहुर गायिका कविता पोडवाल द्वारा, 5 अप्रैल को छोटी सी उम्र में कई फिल्मी गीतों में अपनी आवाज से लोगों का मन मोहने वाली पलक मुछाल, अपनी आकर्षक प्रस्तुतियां देकर जिले के संगीत रशिक श्रोता का मनोरंजन करेगी। 6 अप्रैल को अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन होगा जिसमें देश के प्रख्यात कवि जिसमें पद्मश्री डा. सुनील जोशी, आगरा से श्रंृगार रस की ममता शर्मा, गजल गायिका लता हयात मुम्बई नवनीत हुल्लड हास्य पैराडी गोविंद राठी सांड नरसिग पुरी हास्य एलबम लोकेश महाकाली दुर्गेश कलम अलीराजपुर निसार रंभापुरी अपने काव्य रस से श्रोताओं को भाव विभोर करेंगे।

जया किशोरीजी के मुख से नानीबाई का मायरा  :
वहीं कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बालव्यास राधास्वरूपा जयाकिशोरीजी के मुखारबिंद से नानी बाई का मायरा 30 मार्च से 1 अप्रैल तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 1 बजे तक वनेश्वरधाम पर आयोजित होगा जिसमे किशोरीजी द्वारा नानी बाई के मायरे में भगवान की भक्ति से सारोबार कथा का श्रवण करवाया जाएगा।