बिना सुचना के अवकाश की घोषणा से परेशान हुऐ विद्यार्थी

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिऐ राणापुर से के नाहर की रिपोर्ट ।IMG-20150721-WA0307

रिमझिम बारिश में भीगते विद्यार्थी जब पढाई के लिए स्कुल पहुंचे तो मेनगेट पर ही उनके हाथ निराशा लग गई।जब शिक्षको ने उन्हें बताया कि प्रशासन ने आज बारिश के चलते अवकाश घोषित कर दिया है।पढाई की आस लिए आये सैकड़ो ग्रामीण विद्यार्थी इस अवकाश से बजाय ख़ुशी मनाने के गुस्से में दिखे।उनका कहना था कि छुट्टी रखी जाए ऐसी बारिश नही हो रही है।दूसरा  छुट्टी रखना ही थी तो एक दिन पहले सुचना दी जाना थी जिससे गाँव से आने और वापस जाने में उनका समय और पैसा नही लगता।दरअसल दो दिन से हो रही बारिश को देखते हुए जिला पंचायत सी इ ओ ने मंगलवार को निजी व शासकीय स्कुलो में एक दिन के अवकाश के आदेश जारी किये।

शिक्षा विभाग के पी ओ ज्ञानेन्द्र ओझा ने जिला पंचायत सी इ ओ के निर्देश का हवाला देते हुए व्हाट्स अप पर सभी को मेसेज कर अवकाश की सुचना दी।इस आधे अधूरे मेसेज से शिक्षक भी भ्रमित हो गए।अवकाश की पुष्टि के लिए वे अपने वरिष्ठ को फोन लगाते देखे गए।

निराश लौटे विद्यार्थी– तहसील मुख्यालय की कन्या उच्चतर व उत्कृष्ट विद्यालय में ग्रामीण क्षेत्रो से बड़ी संख्या में विद्यार्थी पढ़ने आतेहै।रोज की तरह बस में, जीपो में बैठकर ये स्कुल पहुंचे थे।छपरखंडा , ढोलियावड जैसे दूरस्थ ग्राम से बसों में भीड़ भाड़ के बीच सफर तय कर आये थे।छापरखण्डा से आने वाली संगीता ने बताया कि उसके गांव व् आसपास से 100 के लगभग छात्र छात्राएं रोजाना राणापुर आते है।अचानक से छुट्टी की घोषणा से सब चकित रह गए।ग्राम वागलवाट से नगर की निजी स्कुल में कक्षा 2 के छात्र मुकेश ने बताया कि जीप उनके गाँव से 12 बच्चे आये थे।छुट्टी होने से वापस जा रहे है।कई बच्चे भीग गए है।