बिजली विभाग की मनमर्जी : उपभोक्ताओं को थमाए हजारों के बिल

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
बिजली विभाग की मनमानी से क्षेत्र के नागरिक परेशान है बिना हिसाब किताब के बिल आ रहे है। एक एक माह का 47 हजार रूपए तक का बिल आ रहा है जहां मात्र 500 रुपए से 1000 रूपए तक का बिल आ रहा था वहीं दो माह से 40 हजार से लेकर 47 हजार तक का बिल आ रहा है जिसकी शिकायत करने पर भी सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसा एक नहीं कई उपभोक्ताओं के साथ हो रहा है। बेहिसाब बिल आ रहे है। ऐसा एक मामला सामने आया है जिसमें पुष्पा नरसिंह गणावा का जुलाई 2017 का 11 हजार और अगस्त 2017 का 35हजार का बिल आया जबकि पिछले छह माह में मात्र 600 रूपए तक का बिल आ रहा था किंतु अचानक दो माह में इतना अधिक बिल आ गया कि जितनी आदमी की आमदनी ही नहीं है जिसके चलते गणावा मानसिक रूप से परेशान है। उन्होंने इस संबंध में बिजली विभाग में शिकायत भी जहां मीटर जांच के लिए भेजा गया किंतु जांच में किसी प्रकार की कोई खामी नहीं बताई। उस मीटर के स्थान पर दूसरा मीटर लगाया गया उसमें भी रिडिंग कम आई। अब गणावा का कहना है कि मैं इतने पैसे कहां से लाकर दूं। विभाग में कोई भी सुनने को तैयार नहीं है, उन्हें चेतावनी दी जा रही है कि यदि आप पैसे नहीं भरेगें तो कनेक्शन काट दिया जाएगा। यह मामला एक ही नहीं है दूसरे भी कई मामले है जिसमें इस प्रकार की शिकायते आ रही है किंतु कोई सुनने वाले भी नहीं है। इस संबंध में विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मीटर जांच करवाई गई उसमें कोई खराबी नहीं आई है तो बिल तो भरना ही होगा।