प्रभारी कलेक्टर अनुराग चौधरी ने जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में दिए निर्देश

- Advertisement -

झाबुआ। जिला मूल्याकंन समिति की बैठक प्रभारी कलेक्टर अनुराग चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के बड़े गांवोंं जैसे पारा, कल्याणपुरा, कुंदनपुर, रामा, कालीदेवी, रायपुरिया, मदरानी, अगराल, रंभापुर, काकनवानी, सारंगी, बामनिया, थांदला नवापाड़ा, मछलई,माता, सुतरेटी, थांदला ग्रामीण, चैनपुरी, तलावली, नौगांवा, समोई, कंजावानी खास इत्यादि में गैर आदिवासी भूमियों भवनो एवं भू-खंडों की दरों को बाजार मूल्य के समकक्ष ले जाने की कार्रवाई की जाएगी। शहरी क्षेत्रों में मुख्य मार्गो एवं बाजार मार्ग पर स्थित अचल संपत्तियों की दरों में पर्याप्त वृद्धि की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र की कृषि भूमि एवं आदिवासी संपत्तियों पर वृद्धि कम की जाएगी। कुछ जगह दरे पूर्व से ही अधिक होने से यथावत रखी जाएगी। बैठक में पंजीयक प्रभात वाजपेयी ईई पीडब्ल्यूडी यादव, महाप्रबंधक उद्योग मोरे, एसडीएम, समस्त उप पंजीयक मेघनगर, थांदला, पेटलावद, झाबुआ उपस्थित थे।