पेटलावद ब्लास्ट के घायलों के लिए मोदी सरकार ने भेजी राहत

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिऐ ” पेटलावद से ” हरीश राठौड “

download

पेटलावद ब्लास्ट के 76 घायलों के लिए ” प्रधानमंत्री राहत कोष ने मदद भेजी है आज 25 -25 हजार रुपये घायलों के लिए झाबुआ पहुंचे है जो सीधे घायलो के खाते मे जमा करवाये जायेंगे । गौरतलब है कि मृतक परिवारों के लिए पीएम राहत कोष से पहले ही 1 -1 लाख रुपये की राशि आ चुकी है ।

टाइमिंग को लेकर सवाल –

पेटलावद ब्लास्ट विगत 12 सितंबर 2015 को हुआ था ओर आज ठीक 4 महीने इस हादसे को हो चुके है लेकिन हादसे मे घायल लोगो को अपने आपको बेहद फास्ट ओर डिजिटल बताने वाले ” पीएमओ” यानी प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा 120 दिन बाद मदद देने पर अब सवाल उठ रहे है सांसद कांतिलाल भूरिया ने शायराना अंदाज मे मोदी सरकार से सवाल किया है कि ” बडे देर कर दी हुजूर आते आते” भूरिया ने आरोप लगाया कि यह राशि नाममात्र की है ओर जब घायलो को जरुरत थी तब ना देकर अब जारी करना यह सिद्द करता है कि मोदी सरकार संवेदनाहीन सरकार है वही बीजेपी के जिलाध्यक्ष ” दौलत भावसार” ने कहा कि बीजेपी की केंद्र & राज्य सरकार ने पेटलावद ब्लास्ट मे संवेदनशीलता दिखाई है सीएम खुद हर बात की निगरानी कर मदद मे जुटे थे हमने इस मामले मे राजनीति कभी नही की है ओर कांग्रेस राजनीति कर रही है ।