पेटलावद घटना को लेकर सौंपे अलग-अलग ज्ञापन

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट
12 अक्टूबर की घटना को लेकर आमजनों का आक्रोश रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को भी विभिन्न समाज के लोगों ने अलग अलग ज्ञापन सौंपा, जिसमें पुलिस प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गइ।
अलग अलग समाजों ने सौंपा ज्ञापन
सोमवार को सर्वप्रथम कुम्हार समाज ने एकत्रित होकर एक रैली के रूप में मुख्य मार्गो से निकल कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसके पश्चात दोपहर 2 बजे के लगभग स्वर्णकार समाज ने एकत्रित होकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोंपा और शाम 4 बजे राठौड़ समाज ने एकत्रित होकर रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम सीएस सोलंकी को ज्ञापन सौंपा और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। तीनों समाजों द्वारा दिए गए ज्ञापन में यह स्पष्ट किया गया, यदि जल्द ही कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा.