पेटलावद की सभा में ‘शिवराजसिंह चौहान’ कर गए यह चूक, अब कांग्रेस के निशाने पर होंगे

- Advertisement -

चंद्रभानसिंह भदोरिया @ चीफ एडिटर
मुख्यमंत्री 7 सितंबर को झाबुआ जिले के पेटलावद के दोरै पर थे यहा उन्होंने 2050 करोड की महती नम॔दा लिंक सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन कर एक जनसभा को संबोधित किया लेकिन मुख्यमंत्री ओर उनके सलाहकारों से एक बडी चूक हो गयी वह यह कि मुख्यमंत्री 12 सितंबर को पेटलावद हादसे की तीसरी बरसी के ठीक 5 दिन पहले आये थे लेकिन उन्होंने अपने भाषण मे ना तो पेटलावद हादसे मे मारे गये 78 लोगो को श्रद्धाजंलि दी ओर ना ही वे श्रंद्धांजलि चोक पर गये । अपने भाषण मे उन्होंने हादसे का जिक्र तक नही किया जबकि उन्हें करना चाहिए था। दरअसल मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार अधिकारियों ने ना तो नोकरिया दी है ओर न सहायता इसलिऐ सरकार बैकफुट पर है मुख्यमंत्री शायद इसलिऐ पेटलावद आकर भी हादसे को जान बुझकर याद नहीं किया लेकिन राजनीतिक जानकार इसे सीएम ओर बीजेपी दोनो की एक भुल मानते है क्योकि 12 सितम्बर को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पेटलावद आ रहे है ओर वे पेटलावद हादसे को लेकर शिवराज सरकार पर हमलावर होंगे । गौरतलब है कि 12 सितंबर 2015 को पेटलावद के नये बस स्टैंड पर सुबह करीब 8 .25 बजे हुऐ एक जिलेटिन-डेटोनेटर विस्फोट मे 78 लोगो के चिथड़े उड गये थे । ओर दज॔नो गंभीर रुप से घायल हो गये थे ।