पुराने पंचायत भवन में चल रही थी नकली शराब बनाने की फैक्ट्री आधी रात में छापा डालकर पुलिस ने पकड़ी

- Advertisement -

मुकेश परमार, क्राइम रिपोर्टर

अलीराजपुर जिले के आम्बुआ थाना क्षेत्र के बड़ा इटारा गांव में एक पुराने पंचायत भवन में जो कि खंडहर की स्थिति में था, वहां पर अज्ञात लोगों के द्वारा अवैध एवं नकली शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस की टीम ने छापामार कार्रवाई करने के बाद इस फैक्ट्री को बरामद कर लिया। एडिश्नल एसपी बिट्टु सहगल ने बताया कि छापामार कार्रवाई में तीन हजार लीटर नकली शराब के साथ-साथ नकली शराब बनाने के उपकरण एवं सामग्री भी बरामद कर ली गई है। हालांकि, मौके पर कोई भी आरोपी पुलिस को नहीं मिला। बीती रात करीब 12.30 बजे पुलिस ने यह छापामार कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की तथा कार्रवाई तड़के तक जारी रही। एएसपी सहगल ने बताया कि आम्बुआ थाने पर आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है तथा अब जांच के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि अवैध शराब की यह फैक्ट्री आखिर कौन संचालित कर रहा था। इस कथित फैक्ट्री से बरामद शराब की कीमत खुले बाजार में 13 से 14 लाख रुपए आंकी गई है।