झाबुआ Live के लिऐ पिटोल से ” भूपेंद्र नायक ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।
इस ट्रक के पलटने से लगा जाम
आज दोपहर 12 बजे मध्यप्रदेश से गुजरात की जाने वाला ट्रक जी जे 18 ऐ यु 8142 रोड खराब होने के कराण असुंतुलित होकर पलट गया जिसके कारण रोड के दोनों तरफ दो किलोमीटर तक का जाम लग गया जिससे सिंहस्थ से जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा पिटोल चोकी प्रभारी आसुतोसज मिठास ने मोके पर पुहुच क्रर जाम खुलवाने की कोशिश की एवम् छोटे चार पहिया वाहनों को निलवाया जाम करीब 3 घण्टे लगा हुआ है बड़े भारी वाहन अभी फसे हुए है