पटाखा दुकाने कस्बे से एक किलोमीटर दूर , परेशान हो रहे सभी लोग

- Advertisement -

झाबुआ लाइव डेस्क के लिऐ ” बामनिया” से ” लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट । IMG-20151110-WA0034

पेटलावद ब्लास्ट से डरे प्रशासन ने पटाखों को लेकर इतने कडे दिशा निर्देश ओर नियम बना दिऐ है कि खुद पटाखा व्यापारी ही हतोत्साहित हो गये है क्योकि इस बार कडे निर्देशों के चलते बामनिया ” कस्बे” मे लगने वाली दुकाने एक किलो मीटर दूर कृषी उप मंडी के पास लगाई जा रही है जिसके चलते व्यापार कम हो रहा है आम लोगो को पटाखों की दुकाने कहां लगी है यह जानने के लिए भी जद्दोजहद करना पड रही है प्रशासन के सख्त रुख के चलते इस बार बामनिया मे  मात्र 7 व्यापारीयों ने ही पटाखा बेचने का लायसेंस लिया है जबकि विगत वर्ष तक 20 व्यापारी लाइसेंस लेकर यह कारोबार करते थे ।IMG-20151110-WA0035

गौरतलब है कि विगत 12 सितंबर को पेटलावद ब्लास्ट हुआ था जिसमे 78 लोग मारे गये थे ओर दर्जनो लोग गंभीर रुप से घायल हुऐ थे उसके बाद मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश के एसपी ओर कलेक्टर को यह चेतावनी दे थी कि अब अगर कही कोई धमाके का घटनाक्रम हो गया तो सीधी जिम्मेदारी उनकी तय की जायेगी । उसके बाद से ही पटाखा लाइसेंस कोई लेकर कडाई की गयी है लेकिन सबसे बडा सवाल यह है कि पेटलावद ब्लास्ट के समय क्या प्रशासन कुंभकर्णी नींद सोया हुआ था ?