नवविवाहित को लेकर भागा युवक

May

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
नव विवाहीता युवती को थांदला का युवक शादी का झांसा देकर 100 ग्राम सोने और 40 हजार रूपए नगदी के साथ भगाकर ले गया। युवती की मां ने पेटलावद पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार थांदला निवासी रिंकु राठौड़ का विवाह 6 माह पूर्व करडावद निवासी गोकुल पिता मदनलाल राठौड़ के साथ हुआ। थांदला निवासी अनिल गिरधारी नायक 11 जुलाई की रात में अपने एक दोस्त के साथ बाइक से करडावद आया और रात्रि में लगभग 2 बजे रिंकू को सामान और सोने के गहने व नगदी 40 हजार रूपए चोरी कर भगाकर ले गया। रात्रि में बाइक से ही तीनों उज्जैन पहुंचे जहां उनके दोस्त बाबूलाल पाटीदार ने उन्हें छोड़ दिया और वह वापस आ गया। इसके बाद से रिंकू और अनिल का कोई पता नहीं चल पा रहा है। इस संबंध में रिंकू की मां संगीता राठौड़ ने पुलिस थाना पेटलावद में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसके आधार पर पुलिस ने धारा 363 और 366 में मामला पंजीबद्व कर लिया है। रिंकू के ससुर मदन लाल राठौड़ का कहना है कि अनिल नायक हमारी बहू को धोखे से भगा कर ले गया और हमारे सोने के गहने जिसमें हार, अंगूठी, पाटली और कान के टॉप्स सहित चांदी के पायजेब और 40 हजार रूपए नगद भी ले गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अनिल के दोस्त बाबूलाल को तीन दिन थाने में बिठा कर गहन पूछताछ की तो उसने बताया की मुझे भी नहीं बताया था कि किसे भगा रहा है। केवल काम से चलते है यह कह कर लाया था। और बाद में मैने उन्हे उज्जैन छोड दिया इसके बाद मुझे नहीं मालूम वह कहां गए। इस सम्ंबध में टीआई कर्णीसिंह शक्तावत ने बताया की मां की रिपोर्ट पर कायमी की गई है। आगे खोजबीन की जा रही है। आरोपी के पकड में आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।