5 माह के भ्रुण मिलने से सनसनी , जांच मे जुटी पुलिस

May

झाबुआ Live के लिए ” थादंला” से ” रितेश गुप्ता” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

IMG_20160423_151032

थादंला बस स्टेंड पर विमल के पेकेट मे पेक भ्रुण देख फेली सनसनी। आज सुबह तकरीबन 10 बजे बस स्टेंड पर पेटलावद रोड पर पेकेट मे पेक कर  फेंका भ्रुण मिला। पेकेट पर किडे मकोडे भिनभिना रहे थे। आसपास के दुकानदारो एवं रहवासीयो को पेकेट मे कुछ  होने की आशंका पर पुलिस को सुचना दी। पुलिस कर्मीयो द्वारा पेकेट खोल कर देखने पर म्रत शिशु का भ्रुण पाया गया। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर भ्रुण को पोस्ट मार्टम हेतु भेजा गया।