नवरात्रि के अंतिम दिन डांडियां की खनक गूंजती रही

- Advertisement -

ttझाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट-
मां अंबिका मंदिर प्रांगण पर नवरात्रि के अंतिम रात गरबों की धूम रही देर रात तक भक्तों ने माता की आराधना में जुटे रहे। इस दौरान डांडियों की खनक गूंजती रही और गरबा रास का उल्लास देखते ही बन रहा था, अंतिम रात गरबाप्रेमियों का उत्साह चरम पर था, यहां मां अंबिका मंदिर चौराहे पर 10 दिनों तक मनाए गए 65वां नवरात्रि महोत्सव का समापन सोमवार को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।
शरद पूर्णिमा पर कन्याभोज व लक्की ड्रा का आयोजन
नवयुवक नवदुर्गा महोत्सव के तत्वावधान में आयोजित हो रहे मां अंबिका प्रांगण पर बुधवार को गरबों का उल्लास जबरदस्त था। केसरिया रंग के परिधानों में सजीले गरबा प्रेमियों का उत्साह देखते ही बनता था. अंतिम दिन मां अंबिका मंदिर और श्रीराम मंदिर पर अलसुबह 3 बजे तक गरबे हुए, नवयुवक नवदुर्गा महोत्सव समिति के अध्यब शैलेष अग्रवाल ने बताया कि 16 अक्टूबर को माताजी प्रांगण पर कन्याभोज और लक्की ड्रा का आयोजन भी होगा।