नवनिर्मित 3 तालाब फूटे, 70 किसानों के खेतों में पानी घुसा फसल तबाह, घरों में पानी भरने से किसानों को हुआ भारी नुकसान

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
शहर से 11 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम टिमरवानी में वन विभाग का तालाब फूटने से कई खेत तबाह हो गए तो कई घरों में पानी घुसने से रखा अनाज खराब हो गया तो कुछ घरों को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा। सोमवार हुई बारिश में ग्राम टिमरवानी के समीप गुणवत्ता विहीन बने 3 तालाब अपनी पहली ही बारिश में फूट गए, जबकि अभी बारिश रिमझिम व कभी तेज हो रही है और अगर बारिश मूसलाधार हुई तो क्षेत्र में निर्मित और तालाब फूट जाए यह कहने में कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। नवनिर्मित तालाब फूट रहे और सरकारी नुमाइंदे घटिया किस्म के बनाए गए तालाबों की जांच तक नहीं कर पाता है। लाखों रुपए की लागत से बनाए गए इन तालाबों के अचानक फूट जाने से ठेकेदारों पर आला अधिकारी कार्रवाई करेंगे? और इन फूटों तालाब से किसानों के घरों व फसलों को नुकसानी हुई उसकी भरपाई कौन करेगा, प्रशासनिक अमला या ठेकेदार….? वहीं इन फूटे तालाबों से आए सैलाब ने ग्राम टिमरवानी एवं समीपस्थ ग्रामों के तकरीबन 70 ग्रामीण कृषक परिवारों को भारी नुकसानी झेलनी पड़ी। कई कृषकों के खेत पूरी तरह तबाह हो गई। खेतो में फसले गिरी, तो फूटे तालाब के पत्थर आकर खेत में जमा हो गये। ग्रामीण भोदरिया टिटीया गणावा के खेत में पानी घुसा ही पक्के मकान को नींव से हिला दिया। तेरसिंग गुमजी अमलियार, बाबू गुमजी अमलियार के घर मे पानी घुसने से पूरा अनाज नष्ट हो गया व घर मेंं अब खाने को भी अनाज नही रहा। कृषक जगला काला अमलियार के खेत में तालाब के पत्थर जमा हो गया जिससे पूरी फसल खत्म हो गई व खेत से पत्थरों की सफाई करने में जमकर मशक्कत करनी पड़ रही है। कृषक बाबू समसु कटारा,तानसिंग समसु कटारा,मांगु समसु कटारा, दिता समसु कटारा, काना व दाला सीसिया मईडा, धुमसिंग व बल्लु भुरजी डामोर,सेवली झितरा कटारा,जगला काला अमलियार,कालू टिटीया गणावा, मांगु खडिय़ा गणावा,झिता सडिया गणावा,कोदरीया व चंतिया टिटीया गणावा,बाबु व तेरसिंग गुमजी अमलीयार,दिता समसु कटारा, प्रकाश रागा मईडा, नाथी खिमा खराड़ी,राजु जुहन मईडा,प्रभु बिजिया मईडा, तेजा जोखा डामोर,गोबरी मानसिंग डामोर, धारु जोगड़ा भूरिया, मुहन कालु अमलियार,एवं सोवन मनसु अमलियार सहीत 70 कृषकों को तालाब फूटने से भारी नुकसानी झेलनी पड़ी। फसलों की तबाही की खबर मिलते ही एसडीएम जुवानसिंह बघेल, तहसीलदार जेएस डावर समेत अमला ग्राम टीमरवानी पहुंचा व मौका मुआयना किया। पटवारी मंसूर खान ने बताया कि तकरीबन 70 किसानं की फसल पूरी तरह से चोपट हो गई है कई किसानों के घरों का अनाज भी पानी में खराब हो गया है व टापरों व मकानों में भी भारी नुकसान हुआ। नुकसानी का आंकलन अभी भी जारी है, इसलिए कुल कीतनी नुकसानी हुई होगी यह कह पाना अभी मुश्किल है।

)